नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 122 मे भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे योग साधक तथा साधिकाओं ने धूम-धाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। संस्थान के योग साधना केन्द्र मे आयोजित होली मिलन समारोह मे जहाँ एक तरफ योग साधक साधिकाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी वही सामुहिक रूप से होली गीत गाकर, धुन पर थिरकते भी दिख रहे है। साधक साधिकाओं ने बताया कि होली रंगों की त्योहार है और यह हमे जीवन मे रंगों के साथ-साथ समाज मे सौहार्दपूर्ण तरीके से जीना भी सीखाता है।
