स्कूल खुलने पर पता चला तोड़फोड़ और सामान चुरा ले गए चोर।

मामला प्राथमिक विद्यालय बेड़ाहरियारा का

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेड़ाहरियारा में चोरी व तोड़फोड़ घटना से शिक्षकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। चोरों ने विद्यालय में घुसकर झूला व स्लाइडर झूला को तोड़फोड़ कर ड्राइंग बुक एवं ड्राइंग किट,कार्ड बोर्ड चुराकर ले गए।चोरों ने विद्यालय की चारदीवारी फांदकर भीतर प्रवेश किया।चोरी की घटना को अंजाम दिया।प्रधानाध्यक महेंद्र कुमार दास ने बताया विद्यालय 31 मार्च से 2 अप्रैल तक बंद था।जब विद्यालय खुला तो देखा कि बच्चों के खेलने वाले झूले उखाड़ कर थोड़ दिया गया वही कक्षा एक  का खिड़की रॉड को मोड़कर  भीतर प्रवेश कर रखे सम्मनों की चोरी कर ली गई।जिसकी लिखित सूचना विष्णुगढ़ थाने में दे कर छान बिन की मांग की गई है।

Leave a Reply