स्काउटस एवं गाइडस शिविर में दिखाया गया प्राथमिक चिकित्सा का महत्व


बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण जिला संवाददाता


स्थानीय दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) परिसर में चल रहे 32 वें भारत स्काउट एवं गाइड्स का तीन दिवसीय जिला शिविर एवं रैली शुक्रवार को सर्वप्रथम सर्व-धर्म प्रार्थना से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्काउटस गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स शामिल होकर रेलवे स्टेशन, रनिंगरूम, इतवारी बाजार, पंचमोड़ होते हुए शिविर स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता में स्काउटस एवं गाइडस के द्वारा आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी के अवसर पर चिकित्सक के आने तक या रोगी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक, उसके जीवन को बचाने आदि की व्यवहारिक प्रदर्शन कर दिखाया गया। सभी स्थानीय इकाइयों को प्रस्तुतियां सजाने के लिए निर्धारित जगह व समय मुहैया कराया गया था। जिसमें हाथों से बने सामानों से अपने-अपने स्टाल को सजाया गया एवं अपनी-अपनी निकाय की उपलब्धियां को बखूबी दर्शाया गया। शिविर में स्काउटस एवं गाइड्स द्वारा टेंट बनाने से लेकर जरूरत के मुताबिक लकड़ी एवं रस्सा से गांठ बांधकर कई प्रकार के उपयोगी गैजेट्स बनाकर प्रदर्शन किया।