एसडीएम ने किया नौ पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास

बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक ने नगरपरिषद बिक्रमगंज सहित विभिन्न प्रखंडों के नौ पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने का आदेश जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों नगरपरिषद बिक्रमगंज,प्रखंड बिक्रमगंज के शिवपुर, संझौली के मझौली,राजपुर के पड़रिया,काराकाट के काराकाट,बेनसागर तथा दावथ और सेमरी में पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें की अनियमितताएं पाई गई थीं। इन सभी पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। इन लोगों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर इनकी अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि रद्द किए जाने वालों में नगरपरिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 23 के दुकानदार रामाधार राम,बैजन्ती देवी,बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर के रामनारायण राम,काराकाट प्रखंड के काराकाट के दीनदयाल मुसहर, बेनसागर के सत्येन्द्र कुमार सिंह, संझौली प्रखंड के मझौली के दिलीप कुमार गुप्ता,राजपुर प्रखंड के पड़रिया के विश्वनाथ राम,दावथ प्रखंड के दावथ के रामध्यान प्रसाद तथा सेमरी के उषा देवी शामिल हैं। इन सभी पीडीएस दुकानदारों पर खाद्यान्न का न्यूनतम वितरण,खाद्यान्न की कालाबाजारी करने तथा ई-केवाईसी में रूचि नहीं लिए जाने का आरोप है।

Leave a Reply