एसडीएम ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच

भरगामा/ प्रो.रंजन ठाकुर।

फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय ने गुरुवार को भरगामा प्रखंड के विरनगर पूरब,खुटहा बैजनाथपुर,कुसमोल,पैकपार पंचायत पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की जांच की. उनके साथ बीडीओ शशि भूषण सुमन,पीओ विनय कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान एसडीएम ने विरनगर पूरब पंचायत के वार्ड नम्बर 12 छर्रापट्टी में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य की जांच की,जबकि वार्ड 12 में मुख्य सड़क से दक्षिण डॉ. नौशाद के घर तक मिट्टी भराई एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य की जांच की,जबकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 02 में मुख्य सड़क से दुर्गा स्थान तक पीसीसी ढलाई कार्य की जांच की,जबकि कुसमोल पंचायत के वार्ड नम्बर 04 में प्रकाश ठाकुर के घर से जेसीबी नहर तक सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य की जांच की,जबकि पैकपार पंचायत के वार्ड नम्बर 09 में मत्स्य प्रशिक्षण मोड़ से लेकर प्रभात सिंह के पोखर तक सड़क में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य का जांच की. जांच के दौरान एसडीएम ने बीडीओ एवं पीओ से विभिन्न योजनाओं की जानकारी को लेकर लंबी पूछताछ की. बता दें कि उक्त पंचायत में हुई जांच के बाद प्रखंड के अन्य पंचायतों से भी एसडीएम के पास शिकायतों का पुलिंदा पहुंचने लगा है. जांच के दौरान एसडीएम शैलजा पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि भरगामा प्रखंड के चार पंचायतों का दौरा किया गया और विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों की एक-एक पहलुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल किया गया. बता दें कि एसडीएम के द्वारा विभिन्न पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का जांच करने से जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है. साथ हीं संबंधित वैसे अधिकारी भी रेस हो गए हैं जो क्षेत्र में जाने से कतराते थे. वे अभी रोज क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और अपनी योजना के अभिलेखों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. साथ हीं प्रखंड कार्यालय से उनका संपर्क बढ़ गया है.