सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता,50 आईडी बरामद

*

संवाददाता अनील कुमार मिश्र जिला औरंगाबाद बिहार

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा जंगल से जवानों ने 50 आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसके साथ-साथ नक्सलियों के खाने-पीने के सामान भी बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दरअसल, जवानों को मिली जंगल में नक्सलियों के एकजुट होने की ‘सूचना’ थी। इसके बाद जवान अंजनवा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को सफलता मिली।
अंजनवा जंगल में दर्जनों की संख्या में नक्सलियों की जमावड़ा की सूचना पर सीआरपीएफ और कोबरा जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता प्राप्त की। वहीं, नक्सलियों को घेरने के लिए सर्च अभियान फिलहाल जारी है। बताते चलें कि पछरुखिया जंगल में कैंप निर्माण कि कार्य शुरू होने से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। हालांकि जवानों की तत्परता ने उनके इस नापाक मंसूबे पर हमेशा पानी फेरते आए हैं।ज्ञात हो कि पूर्व में भी मात्रा में नक्सली साहित्य व हथियार बरामद हुआ था।