सीनेट की आगामी बैठक के निमित्त सिंडिकेट की द्वितीय बैठक संपन्न

बैठक हुई प्रशासनिक परिसर अवस्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में

वर्ष 2024-2025 के लिए कुल 10 अरब 35 करोड़ 68 लाख 80 हजार 987 रूपए बजट को दी गई मंजूरी

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अधिषद् (सीनेट) की आगामी साधारण वार्षिक बैठक के निमित अभिषद् (सिंडिकेट) की द्वितीय बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर अवस्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई।

कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन को सम्पुष्टि

बैठक में गत 6 मार्च को आयोजित अभिषद् के प्रथम बैठक कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन को सम्पुष्टि प्रदान की गई। तदनुसार अगस्त 2024 में छात्र संघ चुनाव कराने हेतु राज्यपाल सह कुलाधिपति से कृपापूर्ण सहमति एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करने हेतु प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय को पत्र प्रेषित किया गया है। संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी चेयर की स्थापना तथा इनकी रचनाओं को मैथिली एवं हिन्दी विषय में शामिल करने हेतु एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें मानविकी संकायाध्यक्ष (संयोजक), हिंदी विभागाध्यक्ष, मैथिली विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभागाध्यक्ष, आर. एम. कालेज, सहरसा के प्रधानाचार्य तथा सिंडिकेट सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सदस्य हैं।

बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक बजट 2024-25 से संबंधित प्रक्रियाओं का अनुमोदन आदि पर विचार किया गया। वर्ष 2024-2025 के लिए कुल 10 अरब 35 करोड़ 68 लाख 80 हजार 987 रूपए बजट को मंजूरी दी गई है। इसमें आंतरिक स्रोत से कुल अनुमानित आय कुल 1 अरब 83 करोड़ 76 लाख 39 हजार 181 रूपए है। इस तरह सरकार से कुल अनुमानित राशि कुल 8 अरब 51 करोड़ 92 लाख 41 हजार 806 रूपए का घाटा अनुदान अपेक्षित है। बजट में चाइल्ड केयर सेंटर हेतु 15 लाख, गर्ल्स कामन रूम हेतु 12 लाख, काउंसिल सेंटर हेतु 10 लाख, ग्रीन हाउस हेतु 15 लाख एवं एनिमल हाउस हेतु 20 लाख का प्रावधान किया गया है।

राज्यपाल देंगे अध्यक्षीय अभिभाषण

बैठक में अधिषद् की आगामी वार्षिक अधिवेशन के निमित्त विभिन्न कार्यसूचियों पर विचार किया गया। तदनुसार अधिषद् में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अध्यक्षीय अभिभाषण एवं कुलपति प्रो. बी. एस. झा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। गत 17 फरवरी, 2023 को संपन्न हुई अधिषद् की बैठक का कार्यवृत्त डॉ. जवाहर पासवान, इसका अनुपालन प्रतिवेदन डॉ. अरविंद कुमार तथा वार्षिक प्रतिवेदन डॉ. उमाशंकर चौधरी प्रस्तुत करेंगे। वित्तीय वर्ष 2022-23 के वास्तविक आय-व्यय का लेखा प्रतिवेदन डॉ. रमेश कुमार तथा वार्षिक बजट 2024-25 डीएसडब्ल्यू डॉ. नवीन कुमार प्रस्तुत करेंगे। डॉ. रामनरेश सिंह विभिन्न निकायों, प्राधिकारों एवं समितियों का कार्यवृत्त तथा डॉ. बी. एन. विवेका नवसंबंधन एवं दीर्घीकरण आदि का प्रस्ताव रखेंगे। कैप्टन गौतम कुमार को अधिषद् सदस्यों से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करेंगे और डॉ. शाहिद हुसैन शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।

अंत में राष्ट्र गान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष सह कुलपति प्रो. बी. एस. झा, एमएलए द्वय अनिरुद्ध प्रसाद यादव एवं गूंजेश्वर साह, डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद हुसैन, बीएनएमभी कालेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार,एचपीएस कालेज, निर्मली के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य‌ डॉ. यू. एस. चौधरी, शिक्षक डॉ. जवाहर पासवान, कैप्टन गौतम कुमार, समाजसेवी डॉ. परमेश्वर चौधरी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रामनरेश सिंह एवं सचिव सह कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

अधिषद् की बैठक 19 मार्च को

बैठक के आयोजन में उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, अमित कुमार आदि ने सहयोग किया। डॉ. शेखर ने बताया कि अधिषद् की साधारण वार्षिक बैठक 19 मार्च को कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में निर्धारित है। इसके लिए भी सभी सदस्यों को समय वाट्सएप, ई. मेल एवं स्पीड पोस्ट से आमंत्रण एवं कार्यसूची आदि प्रेषित किया जा चुका है। बजट आदि अन्य आवश्यक दस्तावेज भी शीघ्र विशेष दूत के माध्यम प्रेषित कर दिया जाएगा।