असम करीमगंज जिले के पाथारकान्दी में आयोजित सीमा मंच की बैठक, खेलकूद प्रतियोगिता 17/18 दिसम्बर को हो रहा है ।


————————- असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा दैनिक सामाज जागरण : सीमांत चेतना मंच पुराबोतरा के अंतर्गत करीमगंज जिला शाखा की पहल और पाथारकान्दी नगर समिति के प्रबंधन के तहत कालीबाड़ी, करीमगंज जिले के पाथारकान्दी में एक बैठक आयोजित की गई। 11 दिसंबर (रविवार) को जिलाध्यक्ष गौतम देव की पुरोहित बैठक में जिले के हर शहर व सेक्टर के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन और देशभक्ति संगीत के साथ हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले अगंतुक सीमांत खेल महोत्सव के तहत 17 व 18 दिसंबर को करीमगंज जिले के इच्छुक खेल प्रतिस्पर्धियों के चयन चरण पर चर्चा हुई. इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोगों को 16 दिसंबर तक मंच के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है। यह चयन चरण करीमगंज डीएसए मैदान में होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने के बाद उन्हें गुवाहाटी के सुरसजय स्टेडियम में राज्य स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बाद में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। बाद में गौतम देव ने घटना के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीमा जागरूकता मंच हमेशा मातृभूमि की रक्षा के लिए स्वतंत्रता और एकता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए सभी को सीमा सुरक्षा बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की सलाह दी। बाद में पाथारकान्दी नगर समिति के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में हु
जयंत कर पाथारकान्दी नगर अध्यक्ष पाथारकान्दी नगर महासचिव अपूर्वा दे
सुमन देव, शोभा शर्मा दास, मनी चक्रवर्ती, निरुपम दास, धनंजय चौधरी, धीरज चौधरी, बिष्णुपद दास, भरत चालिया,
जिला उपाध्यक्ष
एस. मनिहार सिंह, जिला महासचिव बाप्पी सेन, जिला मीडिया सचिव स्वप्नजीत नाथ, मनीष शुक्लाबैद्य,
सुभाष राय,
सुनिर्मल दास
हिमलज्योति दास
सीमा नंदी आदि उपस्थित थे।