सेहत केंद्र का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

राज्य सरकार की बेहतरीन पहल है सेहत केंद्र

मधेपुरा ।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभागान्तर्गत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना एक सौजन्य से महाविद्यालय में एक सुव्यवस्थित सेहत केंद्र कार्य कर रहा है। यह राज्य सरकार की एक बेहतरीन पहल है।

यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद ने कही। वे सोमवार को केंद्र के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
युवाओं को स्वास्थ्य दूत के रूप में तैयार करना है उद्देश्य
उन्होंने बताया कि सेहत केंद्र का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य दूत के रूप में तैयार करना है। केंद्र में युवाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों और विशेष कर स्वच्छता, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य आदि युवा मामलों से संबंधित जानकारी दी जाती है। साथ ही यह केन्द्र जरूरतमंदों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देता है और इस हेतु शिक्षा एवं कौशल पर युवाओं के बीच साकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

होता है सेहत-संवाद कार्यक्रम
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि केंद्र के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थी समय-समय पर स्वास्थ्य एवं चरित्र-निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित होता है। साथ ही समय-समय पर सेहत संवाद, पेंटिंग, क्विज, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय युवा दिवस, विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों एवं यथा-पोषण, मानसिक स्वास्थ्य मादक पदार्थ के दुरूपयोग से हानि, गैर संचारी रोग, कम उम्र में गर्भधारण से हानि, सही समय से विवाह के लाभ आदि पर विस्तृत जानकारी एवं शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाता है।

विकसित की जा रही है सेहत वाटिका
गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि केंद्र के सहयोग से महाविद्यालय में एक सेहत वाटिका विकसित की जा रही है। इसमें विशेष रूप से नीम, आंवला, नींबू, तुलसी, एलोवेरा आदि औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उपकुलसचिव डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. विजया, डॉ. यास्मीन रासीदी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शहरयार अहमद, डॉ. हरित कुमार कृष्ण, डॉ. अंकेश कुमार आदि उपस्थित थे।