भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की भोपाल में संपन्न हुई संगोष्ठी एवं कार्य समिति की बैठक

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की भोपाल में संपन्न हुई संगोष्ठी एवं कार्य समिति की बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल के प्रवक्ता राम सुशील शर्मा को भोपाल का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का एक दिवसीय कार्यक्रम विधायक विश्रामगृह के पुराने खण्ड नंबर दो के सभागार में दो अगस्त को संगोष्ठी एवं कार्य समिति की बैठक का कार्यक्रम संपन्न कराया गया था ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय उपस्थित थे कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से संपन्न कराने में भोपाल के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राम सुशील शर्मा काफी मनोभाव से तन मन धन सहित लगे हुए थे उनके कार्य की कुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय संयोजक ने कार्य समिति की बैठक में वर्तमान जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह की निष्क्रियता के चलते संगठन की स्थिति कमजोर होने के कारण प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिले का कोई भी कार्यक्रम न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ऐसे लोगों को ढों नहीं सकता जो केवल परिचय पत्र बनवाने के लिए संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी होते हैं और निजी स्वास्थ्य की पूर्ति करते हैं । जिले की 20 – 25 की संख्या में भी सदस्यता नहीं कर सकते ना ही इकाई पूर्ण कर सकते इसी तरह भोपाल के जिला महासचिव प्रवीण तिवारी के कार्यक्रम में उपस्थित न होने के कारण उन्हें तत्काल उनके पद से निष्कासित किया गया है उनका जिला महासचिव का परिचय पत्र स्थगित हो चुका है यदि वे पद का कहीं उपयोग करते हैं तो वह अवैध माना जावेगा प्रवीण तिवारी केवल पत्रकार महासंघ के प्राथमिक सदस्य ही रहेंगे। राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि सतना जिला इकाई के जिला अध्यक्ष पिछले वर्ष एक भी कार्यक्रम संपन्न नहीं कराए यदि सितंबर माह तक सतना जिले में सम्मेलन नहीं होता तो सतना जिला अध्यक्ष को निष्कासित कर अन्य किसी सक्रिय पत्रकार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी इसी तरह जितने भी जिला अध्यक्ष निष्क्रिय हैं इसके साथ ही भोपाल के संगोष्ठी में सम्मिलित भी नहीं हुए हैं उन लोगों के विरुद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें पद से हटाने की कार्यवाही की जावेगी। कार्य समिति के बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसी भी सदस्य को प्रथम वर्ष में सदस्यता ग्रहण करने पर किसी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी वर्ष भर उनकी सक्रियता को देखा जाएगा यदि वे संगठन के लिए कार्य करने में रुचि रखते हैं और निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते हैं ऐसे सदस्यों को अगले दूसरे वर्ष के प्रवेश में पदों का दायित्व दिया जाएगा। प्रथम वर्ष में ही पदों का दायित्व देने के कारण अधिकांशतः देखा गया है की कोई भी पदाधिकारी संगठन के लिए कार्य न कर केवल कार्ड का उपयोग करते हुए अपना प्रचार प्रसार एवं पत्रकार संगठन की नेतागिरी चटकाने में लगे रहते हैं जिससे संगठन की जहां लोकप्रियता निष्पक्षता धूमिल होती है वही संगठन कमजोर होता है ।प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश में संगठन को गति देने के लिए सभी प्रांतीय इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य साथियों से सहयोग के साथ कार्य करते हुए प्रदेश में पत्रकार महासंघ को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की बातें कहते हुए राष्ट्रीय इकाई से अपना विश्वास व्यक्त किया है प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भोपाल की बैठक में जो प्रांतीय पदाधिकारी सम्मिलित नहीं हुए हैं उन्हें उनके पदों से हटाकर प्रांतीय इकाई समिति का केवल सदस्य बनाये रखे जायेगे। पदों का दायित्व सक्रिय साथियों को दिया जाएगा, जो लोग संगठन के प्रति गंभीर नहीं है अपना निजी काम प्राथमिकता के साथ करते हुए संगठन के कार्य को हसीए पर रखते हैं उन्हें जिम्मेदार पदों पर नहीं रखा जावेगा