जंतु विज्ञान विभाग पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में संगोष्ठी आयोजित

डाइवर्सिटी ऑफ़ कोरडेट टॉपिक पर हुआ संगोष्ठी

नियमित महाविद्यालय आने से छात्रों में बढ़ता है चहुंमुखी ज्ञान का विकास: डॉ अशोक

मधेपुरा।

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में ऑनर्स सेकंड सेमेस्टर के एम जे सी, एम आई सी एवं एम डी सी के छात्रों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डाइवर्सिटी ऑफ़ कोरडेट टॉपिक पर दो सौ से अधिक बच्चों नें अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार नें सम्बोधित करते हुवे कहाँ कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है जिसमें छात्र छात्राओं की उपस्थिति हीं उसका शोभा बढाती है और उपस्थित छात्रों के चहुंमुखी ज्ञान का विकास होता है. वही संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह नें कहा की नये पाठ्यक्रम में संगोष्ठी की अनिवार्यता से छात्रों में प्रतिभा का विकास होता है.वही संगोष्ठी को वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ राजीव जोशी, डॉ अजय कुमार, भैतिकी विभाग के डॉ संतोष कुमार, रसायन विभाग के डॉ रामप्रकाश कुमार, गणित विभाग के डॉ भूषण कुमार, जंतु विज्ञान के शोधार्थी डॉ लक्ष्मण कुमार आदि नें भी सम्बोधित करते हुवे छात्रों को इसीतरह महाविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया वही छात्र, छात्राओं में सुमित कुमार, भवेश कुमार, आशीष कुमार, अमृत राज, ख़ुशी भार्गव, रितु कुमारी, तन्नू कुमारी, आइशा प्रवीण,साहिन जहाँ,दीपा कुमारी,सृष्ठी कुमारी,अर्पणा कुमारी, नेहा कुमारी,मुस्सर्रत, सरस्वती कुमारी, सुप्रिया कुमारी, नीतू कुमारी आदि सहित सैकड़ो छात्र नें शामिल होकर टॉपिक पर प्रस्तुति दिया।