समाज जागरण
धर्मजीत सिन्हा (नवादा )
नवादा: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई ‘अग्निपथ’ स्कीम का बिहार के नवादा जिले में जमकर विरोध दिखा। गुरुवार को नवादा के युवाओं एवं छात्रो के द्वारा स्लोगन लगाते हुए एवं नारेबाजी करते हुए जिले का भ्रमण किया।बता दें कि पहले छात्र और नौजवान शहर के प्रजातंत्र चौक को जाम कर हंगामा कर रहे थे। टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा था। वहां से हटने के बाद छात्र नवादा स्टेशन पहुंच गए। प्लेटफॉर्म पर नारेबाजी करते हुए मालगोदाम रेल फाटक के पास पहुंच गए और जाम लगा दिया। यहां भी टायर जला प्रदर्शन किया जा रहा है।छात्र टीओडी का विरोध कर रहे हैं। सैकडोम छात्र प्रदर्शन में शामिल हैं। एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद छात्रों के गुस्से को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को बताया जा रहा है कि आपकी मांगों को सरकार तक प्रशासन और मीडिया के माध्यम से पहुंचाय जाएगा। रेल ट्रैक जाम होने से किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस वारिसलीगंज स्टेशन पर खड़ी है। अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर जाम हटने की प्रत्याशा में खड़ी है। ट्रेनों पर सवार यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्र है कि अबतक का आंदोलन हिंसक नहीं हुआ है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। नवादा जिले के नवीन नगर से निकले हजारों की संख्या में युवाओं की फौज सरकार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जमकर बवाल काटा।युवाओं का कहना था कि 3-4 साल से सेना में भर्ती नहीं हुई। उन्होंने ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट पास कर लिए लेकिन लिखित परीक्षा नहीं हो रही। इसकी वजह से कई युवा ओवर एज हो गए। अब सरकार ने सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान कर दिया। इसके तहत युवाओं को सेना में केवल 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। सवाल यह है कि 4 साल की सर्विस के बाद वे क्या करेंगे। केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि पहले से ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट पास कर चुके युवाओं का क्या होगा।अग्नि वीरों के नाम पर के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की बात कहते हुए कोचिंग स्थानों को बंद कराया गया।
