वरीय समाजसेवी सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा 45 – छातापुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

छातापुर के सर्वांगीण विकास के लिए सबों से अपेक्षा किया है अमूल्य सहयोग, सुझाव व मार्गदर्शन की

हम आपकी उम्मीदों को नई उड़ान देने के लिए कृत संकल्पित होकर अपने क्षेत्र को देश के मानचित्र पर लाना चाहते हैं छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपना मार्गदर्शन और सुझाव अवश्य दें:संजीव मिश्रा

छातापुर/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारियां शुरू कर दी है वहीं छातापुर की मातृभूमि से आने वाले वरीय समाजसेवी सह पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने 45 – छातापुर विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े में कूदने के संकेत दे दिए हैं। इस बाबत एक पत्र सोसल साइट पर उनका वायरल हो रहा है। पत्र में उन्होंने अपेक्षा किया है अपने छातापुर के सर्वांगीण विकास के लिए जनता जनार्दन से अमूल्य सहयोग, सुझाव व मार्गदर्शन की।

सुझाव पत्र में उन्होंने पहले पाराग्राफ में जिक्र किया है कि प्रिय अभिभावकगण, भाई-बंधु, बहनें, युवा साथी, किसान, व्यवसाय से जुड़े लोग व क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता- जर्नादन।
मेरा प्यार भरा नमस्कार।
मेरा नाम संजीव मिश्रा है। मैं सुपौल जिले के छातापुर, रामपुर गांव के एक साधारण परिवार के सदस्य के नाते आपके बीच आपके सुख-दुःख का सहभागी हूं। मैं अपनी माटी और अपने लोगों के लिए हर पल समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं। सबसे पहले, मैं आपके स्नेहाशीष के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह सब तभी संभव हो पाया है जब आपने हमें हर कदम पर प्रोत्साहित कर उचित मार्गदर्शन दिया है। हमारी हर उपलब्धि में नींव के पत्थर आप हैं। हम आपकी उम्मीदों को नई उड़ान देने के लिए कृत संकल्पित होकर अपने क्षेत्र को देश के मानचित्र पर लाना चाहते हैं। हमारी कंपनी, जो कि पनोरमा ग्रुप के नाम से जानी जाती है, ने सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को आपकी बदौलत गर्वान्वित किया है। ग्रेडिंग बताते हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारी कंपनी के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय व उत्साहवर्धक हैं। हमने अपने कार्यों से कभी किसी को निराश नहीं किया है। आपके निरंतर सहयोग का ही परिणाम है कि आज भी हम अपने अनुभवों के साथ परिवार व प्रियजन से राय विचार करके ही किसी चीजों को आगे लेकर बढ़ते हैं। मैं उन सभी का सदा आभारी हूं, जिन्होंने हमें अपना सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद दिया है। विशेष तौर पर, मैं अपने भाइयों, बहनों, युवा साथियों, किसानों, अभिभावकों, व्यवसाय से जुड़े लोगों और क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से निवेदन करता हूं कि छातापुर के विकास को लेकर आपके मन में जो भी विचार हैं और जितनी भी संभावनाएं हो सकती हैं, कृपया उन्हें हमारे साथ जरूर साझा करें। आपके विचारों और सुझावों से हमें प्रेरणा और दिशा मिलेगी, जिससे हम आपके सपनों को एक नई उड़ान दे सकेंगे। हम सभी का उद्देश्य छातापुर का समय विकास है और इसमें आपकी सहभागिता अति महत्वपूर्ण है। कृपया अपने अमूल्य सुझाव और विचार हमें जल्द से जल्द भेजें। हम आपके साथ मिलकर छातापुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आपका संजीव मिश्रा
प्रबंध निदेशक (पनोरमा ग्रुप) रामपुर, छातापुर,45 – छातापुर विधानसभा क्षेत्र।