माँ को भोग लागाने के बाद शुरू होता है सेवा समिति का विशाल भंडारे का शुभारंभ

सेवा समिति के आमंत्रण पर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने लगाया माता बिरासनी को भोग

समाज जागरण
बिरसिंहपुर पाली :- बिरासनी सेवा समिति के व्दारा नवरात्रि पर्व पर शुरू की जाने वाली अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ माता अन्नपूर्णा की स्थापना कर पूजन किया जाता हैं।, उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि में भी अन्नपूर्णा यात्रा निकाल कर पर्व का शुभारंभ किया । बिरासनी सेवा समिति ने नगर की इस प्रख्यात माता बिरासनी देवी मंदिर में पिछले कई वर्षों से हर सोमवार को भंडारा कार्यक्रम निरंतर रूप से जारी है , इसके साथ ही मंदिर में नवरात्रि पर्व में नौ दिनों तक सेवा भाव के साथ भंडारा का आयोजन पिछले दो साल से अनवरत रूप से चल रहा है जो कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हर रोज अलग – अलग व्यंजनों को बनाया जाता है जहां पूरे नौ दिनों लाखो श्रद्धालु भंडारे के प्रसाद को ग्रहण करते है। इस वर्ष भी पूरे नौ दिनों तक कन्या भोजन के बाद अन्नपूर्णा भंडारा शुरू किया जाता है । अन्नपूर्णा भंडारा में प्रतिदिन नगर और मंदिर में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते हैं ।गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को महा अष्टमी को माता को छप्पन भोग लगायेंगी माँ बिरासनी सेवा समिति, जब कि जवारा जुलूस विसर्जन में विभिन्न झांकियां निकाल कर जुलूस के कार्यक्रम को अव्दितीय बनाने का खूबसूरत काम सेवा समिति व्दारा किये जाने की तैयारी है ।

Leave a Reply