बिजुरी नगर में समाजसेवियों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान सात दिवसीय चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सेंट जोसेफ मिशन विद्यालय से किया गया है। यह अभियान का उद्देश्य है नगर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है विद्यालय में जाकर नुक्कड़ नाटक व कविता के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है । जिसमें जन अभियान परिषद व एनजीओ, समाज के लोगों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। नशा मुक्ति व जागरूकता अभियान में विभिन्न वर्गों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी जोड़ा गया है। विद्यालय पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव का संदेश देती वॉल पेंटिंग बनाने की जिम्मेदारी दी है।
निखिल कुमार ने कहा कि नशे की बुराई को मिटाने के लिए समाज को इसके प्रति शिक्षित करने की जरूरत है। तनाव से निपटने के स्वास्थ्य तरीके अपना कर ही इसका समूल नाश किया जा सकता है। नशे की दलदल में फंसा व्यक्ति अपने परिवार व समाज के पतन का कारण बनता है।
समाजसेवियों ने बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर संकल्प दिलाया। कहा कि भारत सरकार की नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो व विद्यालय शिक्षा विभाग कि संयुक्त तत्वावधान में इस नशा मुक्ति कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नशे की चपेट में आ रहे हैं। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाना है। इस कार्यक्रम से स्वतंत्र प्रसंग का अनुपालन करते हुए शिक्षक एवं छात्र व छात्राओं ने नशे से मुक्ति की शपथ ली।
इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि पूरे विद्यालय को नशा मुक्ति की दिशा में जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. पुलिस और जन अभियान की यह साझेदारी दर्शाती है कि नशा मुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस पहल से उम्मीद है कि बिजुरी क्षेत्र में नशे की समस्या के खिलाफ एक मजबूत अभियान चलाया जा सकेगा और भविष्य में इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा.
इस कार्यक्रम पर उपस्थित मुकेश जैन , विमल पटेल , सोनू मिश्रा , प्रकाश यादव , प्रयाग पांडे , निखिल कुमार व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।