कानपुर में एसीपी द्वारा यौन उत्पीड़न में मेडिकल के साथ आईआईटी छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज

गिरफ्तारी के भय आरोपी पुलिस अधिकारी ने भी बनवाया अपना मेडिकल

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के बहुचर्चित आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न मामले में
पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है ,जिसके तहत आज शनिवार को पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी कराया गया। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी के भय से आरोपी पुलिस अधिकारी द्वारा भी अपना मेडिकल बनवाए जाने की भी बात प्रकाश में आई है।
इसी मामले में कल शुक्रवार को आईआईटी हॉस्टल पहुंची एसआईटी और फोरेंसिक टीम ने कर्मचारियों और छात्रा से बात की थी। वह यहां चार-पांच घंटे तक टीम रही। इस दौरान छात्रा ने कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया पर आरोपी से हुई चैटिंग जैसे सबूत एसआइटी को सौंप दिए गए।
इस मामले की जांच कर रही टीम को ए सीपी मोहसिन खान के मिले आईकार्ड में इमरजेंसी नंबर वाले स्लॉट में छात्रा का मोबाइल नंबर लिखा हुआ पाया गया है।
पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए। इसके साथ ही छात्रा का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि आज शनिवार को उसे मजिस्ट्रेटी बयान के लिए ले जाया गया।
इस पूरे प्रकरण में हर बिंदु की गहराई से छानबीन की जा रही है जिसके लिए एसआईटी ने आईआईटी कैंपस से अपनी जांच शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी मोहसिन पीड़िता से बात करने के लिए अलग नंबर ले रखा था, जिसके बारे में अन्य किसी को भी जानकारी नहीं थी। इस बीच पीड़ित छात्रा ने आरोपी एसीपी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफ आई आर में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ अब तक जितने तथ्य सामने आए हैं। उनके मुताबिक उसका जेल जाना भीतर माना जा रहा है।