यादवों के गढ़ नरपतगंज में शाहनवाज को मिल रहा गजब का रिस्पॉन्स

लगे राजद जिंदाबाद व विजयी भव: के नारे, पूर्व विधायक अनिल यादव, युवा नेता टीपू यादव संभाल रहे हैं कमान

नरपतगंज ।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीम साहब के छोटे साहबजादे राजद प्रत्याशी जनाब शाहनवाज का यादवों के गढ़ नरपतगंज में गजब का रिस्पॉन्स मिला रहा है। वे रात्रि विश्राम भी क्षेत्र में हीं कर रहे हैं और अगले कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान की सूची भी एक दिन पूर्व निर्धारित हो जाती है।नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव की अगुआई एवम मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव के कुशल निर्देशन में शाहनवाज यादवों के गढ़ में जनसंपर्क अभियान में डटे दिख रहे हैं। जहां उन्हें अनलोगों का जबरदस्त रूझान राजद के प्रति दिख रहा है। गढ़ में राजद,तेजस्वी शाहनवाज जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं तो विजयी भव: की गूंज भी सुनाई दे रही है। पूर्व विधायक अनिल यादव एवम मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव ने कहा कि माय समीकरण हीं नहीं हमलोगो के साथ जात पात से उठ कर सभी वर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। इस सीट से भारी बहुमत में शाहनवाज की जीत होगी।