जामताड़ा: नाला क्षेत्र में शाम में बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान

गौतम ठाकुर दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो
जामताड़ा



जामताड़ा सहित संपूर्ण जिले मेंनाला सहित अन्य भागों में शाम को बिजली नहीं रहने के कारण यहां के बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि शाम के वक्त जब लोगों को बिजली की आवश्यकता होती है उसी समय बिजली काट दी जाती है। प्रतिदिन शाम छः बजे से रात 9 बजे तक, कभी भी अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के दो घंटे के किये बिजली काट दी जाती है। इस बात पर नाला बाजार एवं अन्य मुहल्ले के उपभोक्ताओं का कहना है कि जामताड़ा से विभाग द्वारा बिजली काट दिया जाता है , बाजार के अधिकांश दुकानदार शाम को दुकान में रोशनी के लिए विभाग को व्यवसायिक बिल दे रहे है पर शाम को बिजली रहती नहीं है, दुकान बंद करने के बाद बिजली आती है। जबकि नाला के लिए अलग फीडर की व्यवस्था है। जिसका लाभ कुछ समय के लिए मिला पर आज फिर वही हाल है। नाला क्षेत्र के गांव में औसतन 8 से 10 घंटे बिजली रहती है। विभाग से पूछे जाने पर बताया जाता है कि अधिक लोडसेटिंग के कारण काट बिजली दिया जाता है। रोज देखने को मिला रहे हैं

बिजली समस्या गंभीर रही। शहर में लोगों को बिजली नहीं मिली। बिजली नहीं मिलने के संबंध में बताया गया कि लोडसेटिंग के कारण बिजली सेवा बाधित है। सुबह में लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली बाधित रहीती है। जिस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग सात बजे से बिजली सेवा शहर में बाधित रही। बताया गया कि लोडसेटिंग के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। जिसे नौ बजे के बाद दुरूस्त किया गया। दोपहर और शाम में भी बिजली का आना जाना लगा रहा। जिस कारण भी परेशानी हुई।

जामताड़ा विद्युत आपूर्ति शाखा में कुल छह फीडर है। इन फीडरों में जामताड़ा शहर के लिए दो फीडर है। विभाग की मानें तो दोनों फीडर के उपभोक्ताओं को बीस घंटे से अधिक बिजली मिलती है। इसी प्रकार के बुधुडीह फीडर में सोमवार को लगभग साढ़े बारह बजे से ब्रेक डाउन था। जिस कारण यहां के उपभोक्ताओं को भी बिजली की समस्या से दो-चार होना पड़ा। विभाग का दावा है कि यहां भी लगभग 18 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिलता है। गबरा फीडर में लगभग 18 से बीस घंटा तक बिजली मिलता है। मिहिजाम और पीएचईडी फीडर के उपभोक्ताओं को 14 से 16 घंटा तक प्रतिदिन बिजली उपलब्ध कराने का दावा विभाग करती है। इसके अलावे नाला, नारायणपुर, करमाटांड़, कुंडहित और फतेहपुर के लिए अलग से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है।

सोमवार दोपहर में जामताड़ा विद्युत आपूर्ति शाखा को केवल 5 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई गई। जबकि यहां 15 से 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। विभाग का