उपेक्षित है शमशेर खां का मुकबरा।

दैनिक समाज जागरण ,
निशांत कुमार ,
अनुमंड़ल संवददात्ता दाउदनगर।
औरंगाबाद (बिहार) 28 नवम्बर 2022 :- दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर में सैंकड़ों साल पुराना शमशेर खां के मुकबरा सरकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण आज जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शमशेर खां के मुकबरा औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक धरोहरों में एक स्थान रखता है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी उपेक्षा का आलम यह है कि ऐतिहासिक धरोहर आज अपना अस्तित्व खोते जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लगभग पांच एकड़ इस मुकबरा का क्षेत्रफल है जो आज लवारीश पशुओं का सरण स्थली बना हुआ है तथा मुकबरा में जुवाडियों का अड्डा कभी भी देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने इस मुकबरा को पर्यटक स्थल घोषित किया था ,लेकिन सरकार बदलने का असर इस मुकबरा पर साफ दिखाई पड़ रहा है और आज रख रखाव के अभाव में मुकबरा खंडहर में तब्दील हो रहा है।