शांतिपूर्ण माहौल में मना त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम



सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज  जागरण सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट थाना अंतर्गत पंचायत जम्हरा मे
मुहर्रम त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम  को शांतिपूर्ण माहौल के बीच पूरे जिले में संपन्न हो गया। जिस में पुलिस प्रशासन के निगरानी में मोहर्रम  सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाले गए। हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर कलेजा पीट-पीटकर मातम मनाया गया। वहीं विशाल जुलूस निकाला गया। जहां चंदन कुमार यादव के तरफ से खेलारियो  को अंग वस्त्र धारण कर लाठी, डंडा, भाला, फरसा, व तलवार, आदि शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया।  हैरत अंगेज करतब भी देखने को मिला।
विशाल जुलूस व ताजिया रहे आकर्षण
विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत में न केवल मातम मनाया, बल्कि अपने शरीर को पीट-पीट कर खून भी बहाया। कुछ लोगों न आग से अपने शरीर को जलाया। महिला, पुरुष व बच्चों ने कलेजा पीट-पीट कर मातम मनाया।
जुलूस में लंबे समय बाद गांवों से मिट रहे परंपरागत लाठी-डंडे के खेल का मंजर दिखा। मेला का उद्घाटन कर्ता  मुख्य अतिथि जीप सदस्य मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव, नवीन कुमार सिंह बब्बू कुमार सिंह, दीपक  मंडल,संजीव कुमार खुर्शीद आलम सुनील कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, मोहमद नसीर जी,समिति प्रत्याशी पिंटू कुमार यादव, समाज सेवी अजय कुमार यादव रंजीत कुमार, चंदन कुमार यादव, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद कलाम,एवम अन्य लोगों मौजूद रहे।