शिकायत निवारण हेतु लोक चौपाल में कुल 13 आवेदन, एक ऑन द स्पॉट हुआ निदान*


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन: अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका के निर्देशानुसार पत्रक 197 दिनांक 12 अप्रैल 2023 एवं जिला पदाधिकारी बांका के ज्ञापांक 187 दिनांक 16 जून 2022 एवं आयुक्त के सचिव भागलपुर प्रमंडल भागलपुर के पत्रांक 204 लोक शिकायत निवारण को० दिनांक 27 जून 2022 के संदर्भ में दिनांक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत भवन परिसर में लोक शिकायत निवारण हेतु कार्यक्रम जिला लोक शिकायत अधिकारी किरण कुमारी की नेतृत्व में आयोजित की गई है। लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, चौपाल कार्यक्रम में आए फरियादियों में पानी की समस्या से संबंधित था।आशय की जानकारी देती हुई जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किरन कुमारी ने बताई कि। चौपाल कार्यक्रम में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक फ़रियादी लगान वसूली से संबंधित मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया शेष बचे आवेदन को जिला को भेजा जाएगा, सभी आवेदन को अवलोकन कर निष्पादित किया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में बिजली पानी प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन सोलर स्ट्रीट लाइट, से संबंधित फरियादियों का मामला दर्ज किया गया। कार्यक्रम में महादलित टोला के चार नम्बर वार्ड के दर्जनों महिलाओं ने सरकार के प्रति रोष जताई, जहां उस गांव जल मीनार सोभा का वस्तु बना हुआ है।उस जलमीनार से आज तक ग्रामीणों को पानी पीने को नसीब नहीं हुआ है।वार्ड सदस्यों द्वारा चौपाल कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं होने एवं उपस्थित नहीं रहने से चौपाल कार्यक्रम में सिर्फ खानापूर्ति करते देखा गया। इस मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किरण कुमारी, चंदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार सिंह पंचायत सचिव कल्याण सिंह, मुखिया तुलसी रजक, किसान सलाहकार सुरेश यादव वार्ड सदस्य महेंद्र बास्की, वार्ड प्रतिनिधि सिकंदर तांती एवं राजस्व कर्मचारी, झुनझुन कुमार मनीष कुमार, पवन यादव, शिबू दास,आदि के अलावा फरियादी मौजूद थे।