*श्रावण मास के सोमवार में शिव आराधना मनोवांछित फल दायक*-शरद भारद्वाज


पंकज राघव ब्यूरो संभल/दैनिक समाज जागरण
दैनिक समाज जागरण संभल। हिंदू जागृति मंच ने श्रावण मास के सोमवार को त्यौहार की तरह मना कर सामूहिक भजन पूजन कीर्तन एवं महा आरती का आयोजन नगर के मनोकामना तीर्थ पर किया।
नगर के मनोकामना तीर्थ पर आयोजित सामूहिक महाआरती कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य यजमान शरद चंद्र भारद्वाज तथा निधि शर्मा ने भगवान शिव का पूजन अभिषेक आराधना की। पूजन कार्यक्रम पंडित अजय शुक्ल ने संपन्न कराया। तत्पश्चात उपस्थित भक्तों ने शहद दही गंगाजल आदि से बने जल से भगवान शिव का अभिषेक किया, बेलपत्र धतूरा आदि चढ़ाकर अपनी श्रद्धा अनुसार दक्षिणा भी भेंट की। तत्पश्चात सभी भक्तों ने पंक्ति बद्ध खड़े होकर हाथ में आरती की थाली लेकर महा आरती का गायन किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान शरद चंद्र भारद्वाज ने कहा कि श्रावण मास का सोमवार भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यही कारण है कि श्रावण मास का सोमवार साधारण दिवस नहीं बल्कि एक त्योहार है। श्रावण के सोमवार को जो भी भक्त निर्मल मन से आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का पूजन आरती करता है उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है। निधि शर्मा ने भगवान शिव को समर्पित अपने उद्बोधन में शिव महिमा का विस्तार से वर्णन किया। सरिता गुप्ता, प्रीति शर्मा, शालिनी रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, सीमा आर्या, हिमानी भारद्वाज, आशा गुप्ता, आदि ने संयुक्त रूप से भगवान शिव को समर्पित भजन गाए। सामूहिक महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। अनंत कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, विकास कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, अजय कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। माधव मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।