
कमल सिंह लोधा दैनिक समाज जागरण
*विदिशा* शनिवार को जिला विदिशा के श्री हरि वृद्धाश्रम में संत रामपाल जी महाराज जी का आध्यात्मिक सत्संग सम्पन्न हुआ | जिसमें आश्रम के सभी बुज़ुर्गों ने बड़ी ही श्रद्धा से सत्संग को सुना | संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी बहुत ही बढ़ चढ़कर समाज सेवा में आगे हैं उन्होंने बताया कि उनके गुरुजी ने उन्हें यही शिक्षा दी है कि मनुष्य को मनुष्य के काम आना चाहिए।।संत रामपाल जी महाराज की अनुयायी समय समय पर रक्तदान शिविर, देहदान शिविर,दहेजमुक्त भारत अभियान,वृक्षारोपण अभियान आदि-आदि में आगे आ रहें हैं | श्री हरि वृद्धाश्रम में भोपाल संभाग कॉर्डिनेटर भक्त दीपक दास,जिला विदिशा कॉर्डिनेटर भक्त प्रेमदास ,भक्त प्रवीण दास भक्त इंदर दास,भक्त वैभव दास, भक्त भरत दास,भक्त,भक्त हरिराम दास,भक्त ठाकुर दास,भक्त तोरण दास,भक्त विनोद दास,भक्त चतुर्भुज दास,भक्त गोलू दास ,बहन सुरेखा दासी आदि उपस्थित रहे।।
एवं राजीव शर्मा वृद्धआश्रम विदिशा