बिकास राय ब्यूरो चीफ गाजीपुर दैनिक समाज जागरण
गाजीपुर जनपद के खुरपी गांव में समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में “ एकता के जश्न “ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कई गांव के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सिद्धार्थ राय ने धरातल पर पसरा लोगों को दर्द दिखाने का प्रयास किया जिसे देख कर सभी लोग भाव – विभोर हो गए । इस दौरान एकता के स्तूप का लोकार्पण भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर किसान , श्रमिक और महिलाओं का सम्मान हुआ ।
सिद्धार्थ राय ने लोगों को जाति- धर्म की दीवार को तोड़ एक रहने की बात कही और बताया कि जब तक हम साथ नहीं होंगे तब तक आप अपनी गरीबी से छुटकारा नहीं पा सकेंगे और ना ही हम सही जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलग अलग गांव के प्रधान सुनील राम अगस्ता ,लाल बहादुर यादव हाला ,राम जी बलवंत शिकारपुर ,संजय बिंद गोंडा ,पप्पू कुशवाहा अगस्ता ,धर्मेंद्र यादव हरिहरपुर , अनीता पाण्डेय बनगांवा सुरेश बिंद मदनही ,सुभाष यादव बुढ़नपुर , विजय सिंह बरहपुर चंद्रकला पाण्डेय खुटहन,अजय बिंद तारडीह,बेचन राम भिक्खेपुर ,फेकन यादव सिरगीथा ,अजय यादव पूर्व प्रधान ,अखिलेश कन्नौजिया पूर्व प्रधान, न्यायधीश महातिम सिंह , डॉक्टर नदीम अधमी , नवीन सिंह , नीरज राय , राजेश राय , झल्लन राय , डॉक्टर नारायण पांडे , डॉक्टर प्रमोद कुमार , डॉक्टर चंद्रभान , डॉक्टर अलका राय उपस्थित रहे ।