सिलदाग में छात्र‎-छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण,बच्चों ने साइकिल की घंटी बजा कर की खुशी जाहिर।

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर

झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत शनिवार दोपहर 1 बजे छतरपुर प्रखंड के सिलदाग उच्च विद्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार ने कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें,इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर शिक्षक अभिमन्यु सिंह, विजय कुमार सिंह, शिक्षक  पप्पू कुमार, शिक्षक अमित कुमार, शिक्षक रघुनाथ साव , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष डब्लू राम, अशोक राम समेत कई लोग मौजूद थे।