घोटाले की आई बाढ़ में सचिव सीलम सिंह व ग्राम प्रधान ने भी लगाई डुबकी विद्यालय की बाउंड्री वॉल में भी किया लंबा घोटाला
दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान
____________________________
रामपुर मथुरा।
विद्यालय की बाउंड्रीवाल बनवाने में पुराना ईट का प्रयोग किया जा रहा है,जबकि स्टीमेट में नया ईट लगवाने का प्रावधान है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सरैया मसूदपुर में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पूर्व में बनी बाउंड्री को तोड़कर उसी पुराने ईट का प्रयोग किया जा रहा है जबकि जो स्टीमेट पास हुआ है उसमें नया ईट लगवाने के लिए पैसों की मंजूरी हुई है,दीवार के नीचे रोड़ा भी नही डलवाया गया ,मसाला भी मानक विहीन प्रयोग किया जा रहा है।
हाल ही में स्थानांतरित हो कर आए ग्राम बिकास अधिकारी सीलम की मिली भगत से सरकार के पेसो का बंदरबाट हो रहा है।
इस विषय में खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ल ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्री वॉल बनवाने में नई ईट लगना चाहिए यदि ऐसा हुआ है तो जॉच करवाकर संबंधित सचित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।