छ:दिवसीय सफाई कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
वर्ल्ड हार्पिक टॉयलेट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सारनाथ सबज़ोन के समस्त वार्डो के कुल 3 बैच में कुल 316 सफाई मित्रों के लिए आयोजित दिनांक 19 से 24 जनवरी 2025 प्रशिक्षण का सकुशल समापन हुआ।उक्त प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के उपायों, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैंड वाश का महत्व, सॉफ्ट स्किल, अपशिष्ट प्रबंध, हाउस कीपिंग, जल स्वच्छता साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना आदि के साथ साथ कानूनी प्रावधानों एवं नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में वर्ल्ड हार्पिक टॉयलेट कालेज द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों में टी-शर्ट, हैण्ड ग्लव्स व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वही इस मौके पर प्रशिक्षण के जोनल अधिकारी अनुपम उपाध्याय ने अपने उदबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजित प्रशिक्षण से आपके दैनिक कार्यों में लाभकारी सिद्ध होंगे उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबजोन खाद्य व सफाई निरीक्षक सुजीत गुप्ता, पार्षद सुधीर पांडेय, सुपरवाइजर, एवं हार्पिक टॉयलेट कालेज व अमर ज्योति युवक संघब के राज्य समन्वयक अश्विनी चौरसिया एवं सर्वेश,परवेश के साथ बड़ी संख्या में सफाई सहायक व सफाई मित्र उपस्थित थे।

Leave a Reply