समाज जागरण
गोड्डा
ईसीएल राजमहल परियोजना में 4 वर्षों से अधिक दिनों से जमे रहना जो मलाईदार पोस्ट पर इन दिनों चर्चा में है
सूत्रों की माने तो ईसीएल राजमहल परियोजना में पदस्थापित एसके अंबष्ट क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक के पद पर 4 वर्षों से अधिक दिनों से जमे हुए हैं इनका राजमहल परियोजना में योगदान की तिथि 1 फरवरी 2021 है जानकारों का कहना है कि एसके अंबष्टसंवेदनशील पद पर काबिज हैं सूत्रों का कहना है कि ईसीएल के हेड क्वार्टर सेक्टोरियाके आला अधिकारियों का इन्हें आशीर्वाद प्राप्त है जिनके कारण लंबे अरसे से 4 वर्षों से अधिक दिनों से जमे हुए हैं विभागीय पदाधिकारी पर अच्छी खासी पकड़ रखने वाले लोग वर्षों से राजमहलपरियोजना में असिन है जानकारों का कहना है किसमय रहते इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे राजमहल परियोजना को बचा पाना असंभव हो जाएगा सूत्रों का कहना है कि ऊंची पहुंच और रसूख के बल पर ऐसे पदाधिकारी 4 वर्षों से अधिक दिनों तक जमे हुए हैं जानकार बताते हैं कि ऐसे अधिकारियों का संवेदनशील पदों पर जमे रहना और स्थानांतरण न होना चर्चा का विषय बना हुआ है बुद्धिजीवियों का कहना है कि संवेदनशील पदों पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एसके अंबष्ट का स्थानांतरण अभिलंब होनी चाहिए