उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 1 मार्च 2024 राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यक्रम के तहत तीन योजनाएं संचालित किया जाना है।सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 11 और 12 के छात्रों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत चयनित केवाईपी सेंटरों पर निबंधन किया जायेगा।पूरे जिले मे 42 केवाईपी सेंटर कार्यरत है जिसमे नबीनगर मे 2 केवाईपी सेंटर कार्यरत है जहां कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बिबंधित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।इस कार्यक्रम मे तीन तरह के कोर्स कराया जायेगा जिनमे स्पोकन इंग्लिश,कंप्यूटर और पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स कराया जाना है।इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सरकारी विद्यालयों मे कक्षा 11 और 12 मे नामांकित छात्रों को अधिनस्थों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।