स्लग : पेड़ से झूलता मिला युवक का मिला शव

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो


बोकारो जिला के गोमिया थाना अंतर्गत डुमरी बिहार ओवर ब्रिज के समीप पेड़ से झूलता हुआ युवक का शव शनिवार को पाया गया.
डुमरी बिहार के स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के झूलते हुए शव को पेड़ से उतरा.युवक के पैकट से मोबाइल एवं एटीएम कार्ड मिला जिसमें उसका नाम सूरज बेसरा लिखा पाया गया .जिससे पता चला कि युवक ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव का रहने वाला है.पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी.युवक सरना फुटबॉल क्लब सनई गढा जर्सी पहने पाया गया. पुलिस फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply