रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
बोकारो जिला बेरमो
सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना स्थित तालाबनुमा बन्द खदान से बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने 21, वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान गोविंदपुर कॉलोनी निवासी राहुल भुइयां के रूप में किया गया है। परिजनों के अनुसार मृतक राहुल 16 फरवरी 2025 से घर से लापता था जिसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर खोजने की गुहार लगाई गई थी। मृतक युवक अविवाहित व बेरोजगार था। वही मृतक युवक का पिता राजकुमार भुइयां ठेका मजदूर है। दो दिन पूर्व भी गोविंदपुर परियोजना के इसी तालाब के बगल जंगल से पुलिस ने व्यवसाई नरेश प्रसाद महतो का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया था। लगातार हो रहे इस तरह की घटना से बोकारो थर्मल वासी भयभीत है। वही बोकारो थर्मल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मौत के पीछे कारणों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।