खरीद के अंतिम चरण मे खरीद की गति हुई धीमी,अब दिख नहीं रहे किसान
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
हरहुआ विकासखंड मे अबतक 12000 कुंटल धान की खरीद हो चुकी है।
आयर मे सचिव दुर्गाप्रसादमिश्र ने बताया कि अब तक 38 किसानो से कुल 2058.80 कुंटल खरीद हुई है।अभी डिलीवरी मात्र 512 कुंटल हुई है।
भैठौली मे 160 किसानों से कुल 9900 कुंटल धान खरीद हुई है।
भैठौली के केन्द्र प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अभी डिलीवरी 9500 कुंटल की हो चुकी है।
इस संबंध मे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वाराणसी महेश कुमार बंका ने बताया कि जनपद मे धान खरीद का यह अंतिम चरण चल रहा है और 28 फरवरी को खरीद बंद हो जाएगी।सभी केन्द्र प्रभारियो को अवगत कराया गया है कि धान खरीद की गति बढ़ाकर क्रय नीति का अक्षरशः अनुपालन करते हुए मानक के अनुरूप धान खरीद कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करे ।