ग्रामीणों में शासकीय कार्यों के प्रति सोशल ऑडिट से जगेगा अपनत्व का भाव सुरेश पाण्डेय।

  • समाज जागरण अनिल कुमार
    हरहुआ वाराणसी ग्रामीणों में शासकीय कार्यों के प्रति सोशल ऑडिट से जगेगा अपनत्व का भाव और विकास कार्य मे आएगी तेज़ी।
    उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय ने व्यक्त की।
    उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सत्यापन की प्रक्रिया तथा अध्ययन भ्रमण के दौरान प्रारूप-3 श्रमिकों के भुगतान और प्रारूप-4 एससी/एसटी पात्रता का उपयोग कर डोर टू डोर सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी।
    जिला सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर शारदानंद पाण्डेय द्वारा सोशल ऑडिट टीम सदस्यों को मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्यों का तकनीनी सत्यापन के बारे में जानकारी दी गई।
    प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के साथ समूह चर्चा कर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीड बैक लिया।
    इस अवसर पर सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी,राज्य प्रशिक्षक के0एल0 पथिक, राधेश्याम यादव, टीम सदस्य कैलाशपति सिंह, वीरेंद्र प्रताप, शौकत अली, बबिता, राजेश शर्मा, कृष्णानंद, सन्तोष कुमार पाण्डेय, गुलाब राय, कमलेश कुमार, सुबेश वर्मा, रेखा देवी, रमेश कुमार राम, विनोद चन्द, लक्ष्मी देवी, दशरथ प्रसाद, अनीता देवी, मदन लाल, आशा पाण्डेय, रोला कुमारी, माधुरी चौबे, शेषमणि, शबीर अली, सत्य प्रकाश, पूनम चौबे, राजकुमार भारती, जोखन वर्मा, हंसलाल, अवधेश राय, मंजू गुप्ता, ऊषा देवी सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड नौगढ़ और बरहनी से तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड हरहुआ और सेवापुरी से चयनित सोशल ऑडिट टीम के 108 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।