महागमा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक नेता हारून रशीद ने गरीब असहाय केबीच 250 कंबल का वितरण किया

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

आज दिनांक 8 फरवरी दिन शनिवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद हारून रशीद ने सभी पंचायत एवं नगर पंचायत में गांव गांव जाकर 250 कंबलका वितरण गरीब अ सहायवृद्धा विकलांग के बीच कंबल का वितरण अपने हाथों से किया हर साल की तरह इस साल भी महिला असहाय के बीच निशुल्क कंबल वितरण करते आ रहा है और करते रहूंगा जो भी दुख तकलीफ गरीबों के बीच है मैं कोशिश करता हूं उसे दूर करने की जहां तक हमारी सहयोग हो मैं गरीबों का सहायता करता रहूंगा कंबल वितरण में बेटी सैरेन केराम मुर्मू सुनीता हसदा सोनी कुड़ी मनीषा टुडू संगीता हेंब्रम कुड़ी मेय मौसम आज कृष्णा मृदा लक्ष्मी देवी अर्चना देवी भोला सिकदर गोंडा मय मुर्मू तुलसीराम विजय राम मिर्धा लक्ष्मीनिया बेबी आदि सभी पंचायतों और नगर पंचायतो में कम्मल के वितरण में उपस्थित मोहम्मद अख्तर अंसारी इबादत अंसारी विकास यादव दुर्गा मिर्धा असलम अंसारी चंद्रिका प्रसाद राम मनोज कुमार मिर्धा आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply