समाज जागरण दीपक सरकार
छतरपुर: प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ को लेकर लोगों में आकर्षण बढ़ा है। हर इलाके से लोगों का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हो रहा है। छतरपुर से भी फुटपाथ विक्रेता संघ के एक दर्जन श्रद्धालु कुम्भ दर्शन की यात्रा पर रवाना हुए। ठाकुरबाड़ी में दर्शनोपरांत श्रद्धालु रवाना हुए जिन्हें छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष और फुटपाथ दुकानदार संघ के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता चुनमून ने अंगवस्त्र दे कर महाकुंभ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर
अरविन्द ने कहा कि 144 सालों के बाद लगनेवाला महाकुंभ अद्भुत और अद्वितीय आयोजन है जो सनातन संस्कृति का सुंदरतम स्वरूप भी है, महाकुंभ दर्शन के माध्यम से छतरपुर की बेहतरी की कामना हो। वही फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर ने कहा कि वे महाकुंभ में ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की छतरपुर में समृद्धि हो, इलाका आगे बढ़े। प्रयागराज के लिए रवाना होने वालों में फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर, गोकुल प्रसाद, अवधेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, विजय, नरेश, जितेंद्र सहित आधा दर्जन महिला श्रद्धालु भी जत्था में शामिल थे।