समाजसेवी सह मुखिया पति ने अपने निजी खर्च व ग्रामीणों के सहयोग से एक किमी सड़क का कराया निर्माण

समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर

पलामू (झारखंड) 23 अप्रैल 2023 :- बेलचंपा पंचायत अंतर्गत मेढना कला ग्राम के अकड़हवा टोला में आने-जाने का कोई रास्ता नही था.जिससे ग्रामीणों को मुख्य पथ तक जाने में काफी परेशानी होती थी.शहर जाने हेतु लोग वर्षो से जैसे-तैसे पगडंडी के सहारे मुख्य पथ तक पहुंचते थे.परेशानी को देखते हुये ग्रामीणों ने मुखिया पति सह समाजसेवी सोनल कुमार पासवान से सड़क बनवाने की बात कही.जिसके बाद मुखिया पति सोनल पासवान जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.और अपने निजी खर्च से पगडंडी को पहले जेसीबी से प्लेन करा कर सड़क का शक्ल दिया.इसके बाद ट्रैक्टर से मिट्टी-मोरम व मेटल गिरवाया.और ग्रामीणों की मदद से श्रमदान कर दो किमी कच्ची सड़क का निर्माण कराया.श्रमदान करने वालो में सोनू कुमार वार्ड अंबिका चौधरी, ललन चौधरी,अरविंद राम,दीनानाथ चौधरी,प्रमोद कुमार पासवान,कलेंद्र पासवान,उपेंद्र राम,गोविंद चौधरी,राजा कुमार सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.