समाजसेवी सह मुखिया पति ने अपने निजी खर्च व ग्रामीणों के सहयोग से एक किमी सड़क का कराया निर्माण

समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर

पलामू (झारखंड) 23 अप्रैल 2023 :- बेलचंपा पंचायत अंतर्गत मेढना कला ग्राम के अकड़हवा टोला में आने-जाने का कोई रास्ता नही था.जिससे ग्रामीणों को मुख्य पथ तक जाने में काफी परेशानी होती थी.शहर जाने हेतु लोग वर्षो से जैसे-तैसे पगडंडी के सहारे मुख्य पथ तक पहुंचते थे.परेशानी को देखते हुये ग्रामीणों ने मुखिया पति सह समाजसेवी सोनल कुमार पासवान से सड़क बनवाने की बात कही.जिसके बाद मुखिया पति सोनल पासवान जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.और अपने निजी खर्च से पगडंडी को पहले जेसीबी से प्लेन करा कर सड़क का शक्ल दिया.इसके बाद ट्रैक्टर से मिट्टी-मोरम व मेटल गिरवाया.और ग्रामीणों की मदद से श्रमदान कर दो किमी कच्ची सड़क का निर्माण कराया.श्रमदान करने वालो में सोनू कुमार वार्ड अंबिका चौधरी, ललन चौधरी,अरविंद राम,दीनानाथ चौधरी,प्रमोद कुमार पासवान,कलेंद्र पासवान,उपेंद्र राम,गोविंद चौधरी,राजा कुमार सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.

  • पटना में बंद घर से पांच लाख की चोरी
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के फतुहा में सोमवार की देर रात एक बड़ी चोरी की घटना ने स्थानीय निवासियों को हैरान कर दिया। मौसिमपुर कुर्था इलाके में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां से साढ़े चार लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये के गहने…
  • सामाजिक संस्था ने पांच सौ जरूरतमंदों को बांटे मुफ्त कम्बल।
    सामाजिक संस्था फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसायटी ने किया वितरण, समाज जागरण संवाददाता अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक संस्था फर्स्ट स्टेप रिहेबिलिटेशन सोसाइटी ने मंगलवार न्यू हैदराबाद के कॉल्विन वार्ड मे आर्थिक रूप से कमजोर व निर्बल वर्ग के पांच सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों…
  • पटना जिले के पालीगंज में समदा मेला का हुआ आगाज
    जल्द होगी समदा मेला के पास पुनपुन नदी पर पुल का निर्माण:- बिधायक संदीप सौरभ समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मंगलवार को जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत समदा गांव में देश का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला सह फर्नीचर बाजार का आगाज कर दिया गया। साथ ही मौके पर स्थानीय विधायक संदीप…
  • बाघ गया नहीं, भालू आ गया, अब हाथी की भी हों गई एंट्री, दहशत में लोग, वन विभाग ने कराई मुनादी
    ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 217 में गजराज शहडोल बाघ गया नहीं, अब जिले में हाथी ने दस्तक दे दी जिसके बाद वन विभाग ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है ,और लोगों को समझाइए दी जा रही है कि वह जंगल की ओर न जाए।…
  • पुष्पराजगढ़ विधायक ने किया मकर संक्रांति
    पर कदमसरा के रानी तालाब मे मेले का शुभारंभअनूपपुर। मकर संक्रांति पर्व का अपना एक अलग महत्व है।इस अवसर पर काफी स्थानों पर मेले भरते हैं और काफी संख्या में लोग यहां आकर मेले का आनंद उठाते हैं।मकर संक्रांति के पर्व पर नदी में स्नान का विशेष महत्व है।इस दिन तिल से स्नान और तिल…