शव को रख होता रहा दाह संस्कार के लिए बेटे व भाई का इंतजार 

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि प्रतिनिधि राजपुर रोहतास

रोहतास जिला अंतर्गत बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी 60 वर्षीय पति-पत्नी वीरेन्द्र पाण्डेय व इंदू देवी का सोमवार को मुफसिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। जहां गांव के गोतिया उपेन्द्र पाण्डेय व रिशतेदारों ने पति पत्नी के शव को दाह संस्कार के लिए गांव लाया। मृतक का अपना कोई सगा घर में मौजूद नहीं होने के कारण गांव के लोगों ने शव को सुरक्षित रखते हुए बेटे व भाई का दिल्ली से आने का इंतजार करते रहे। गांव निवासी बिंदेश्वरी पांडे,रिंकू पांडे व झुना सिंह समेत अन्य ने बताया कि वीरेंद्र पाण्डेय शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जमुहार सासाराम गए थे। इलाज के उपरांत डिस्चार्ज हो भाड़े की एक प्राइवेट टैक्सी से वापस गांव आ रहे थे। उनके साथ उनकी अविवाहित 20 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र पाण्डेय को दो बेटी व एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी मलियाबाग के समीप छतनी गांव में हुई है। 26 वर्षीय शादी शुदा बेटा पंकज पाण्डेय दिल्ली में रहकर किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है। वीरेंद्र पांडे के चार भाइयों में से छोटे भाई की मौत विगत वर्ष किन्हीं कारणों से हो गई है। दो अन्य भाई भी काफी दिनों से दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हुए जीवन की रोटी कमाते हैं। पूरा परिवार अभी संयुक्त है,लेकिन घर में ताला लगा हुआ है। जिससे मौत के बाद घर पर कोई रोने वाला भी मौजूद नहीं था।