समाज जागरण डेस्क
महाकुंभनगर 11 फरवरी 2025। महाकुंभ को लेकर लगातार हो रहे आरोप प्रत्यारोप को लेकर भाजपा नेता मोहसिन राजा ने कहा है ” “जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते, जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति की है और जिनके कार्यकाल में सिर्फ दंगे हुए और कर्फ्यू लगा रहा, उन्होंने इतने भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन की कल्पना नहीं की होगी, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। यह हम सभी के लिए, हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है…जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वे वीवीआईपी संस्कृति के थे। उन्होंने वीवीआईपी संस्कृति को अपनाया और उसका आनंद लिया।”
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/image-18.png?resize=508%2C492&ssl=1)
मोहसिन राजा समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हर कोई वहां आ रहा है और दर्शन कर रहा है…लेकिन ये वे लोग हैं जो दंगे करवाने में विश्वास करते हैं और जिनकी सरकार में सिर्फ सांप्रदायिक दंगे हुए…जिन लोगों ने कर्फ्यू लगाया, वे महाकुंभ में इतनी बड़ी भीड़ देखकर परेशान हो जाएंगे। इसलिए, वे ऐसे बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अपने ही देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं…इसलिए, लोगों ने उन्हें जवाब दिया है…”