फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर में काफी उत्साह पूर्वक खेल प्रतियोगिता संपन्न ।

नवादा:-(आर्यन मोहन)फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर, नवादा में खेल महोत्सव का आज पाचवाँ दिन काफी उत्साह पूर्वक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। आज सबसे पहले गणित रेस के प्रथम वर्ग के छात्रों के बीच हुआ जिसमें यशराज को प्रथम, मृत्युंजय कुमार को द्वितीय एवं सोनू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणित रेस के द्वितीय वर्ग के बच्चों में राहुल को प्रथम स्थान ,मुस्कान को द्वितीय स्थान एवं आदित्य को तृतीय स्थान मिला।  100 मीटर रेस में जूनियर लड़कों के बीच प्रिंस कुमार को प्रथम स्थान, अमन कुमार को द्वितीय स्थान एवं मनीष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर रेस के सीनियर लड़कों में राजा बाबू को प्रथम, हिमांशु को द्वितीय एवं नंदू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर की रेस में सीनियर लड़कियों  में राधा कुमारी प्रथम, अर्पिता कुमारी को द्वितीय एवं संगम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर का रेस लड़कों में रिशु कुमार को प्रथम, प्रिंस कुमार को द्वितीय एवं अमन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर सीनियर लड़कों में नंदू को प्रथम रिशु कुमार को द्वितीय एवं हिमांशु कुमार को तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर की सीनियर लड़कियों के बीच राधा कुमारी प्रथम, अर्पिता कुमारी द्वितीय, एवं आकांक्षा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर की रेस में जूनियर लड़कों की प्रतियोगिता में धीरज कुमार प्रथम। शुभम कुमार द्वितीय, रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की रेस सीनियर लड़कों के बीच हुआ जिसमें नंदू कुमार प्रथम, रिशु कुमार द्वितीय और गौतम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।400 मीटर रेस के सीनियर लड़कियों के बीच प्रतियोगिता में राधा कुमारी को प्रथम, संगम कुमारी को द्वितीय ,अर्पिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर बच्चों के जैवलिन थ्रो में शिवम कुमार को प्रथम, राजा बाबू को द्वितीय  एवं हिमांशु कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी के लड़कों के बीच यंग स्टार टीम और किंग्स टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें यंग स्टार को कुल 51अंक मिला और किंग्स की टीम को मात्र 21 अंक मिला। इस प्रकार यंग स्टार के कप्तान हिमांशु कुमार एवं उनकी टीम को विजई घोषित किया गया। किंग्स टीम ने अपनी हार स्वीकार कर ली। क्रिकेट की 2 टीम आर्यभट्ट और बैरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, आर्यभट्ट टीम के 91 रन के खिलाफ वेरियर्स की टीम ने 129 रन बनाकर जीत हासिल की है इस खेल में 3 विकेट और 23 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब राजा बाबू ने अपने नाम कर लिया। खेल महोत्सव को सफल बनाने में सत्यांशु पांडे आशुतोष कुमार विश्व भूषण टुनटुन कुमार नवदीप कुमार सिन्हा चाहत रितु पूजा सोनम शबनम जया अदिति भोला प्रसाद सिंह विद्यासागर संतोष कुमार अफीफा आकांक्षा आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है इसके लिए विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर विजय कुमार ने सभी शिक्षकों  का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई दी है उन्होंने कहा की खेलकूद करने से बच्चों का आत्मबल बढ़ता है। आपस में मेलजोल की भावना बढ़ती है। एक दूसरे की सहायता करने की सहायता करने की प्रवृति बढ़ती है। एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगता है।