सुभाष जी संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा
सहरसा सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई पंचायतों में शनिवार के दिन विषेश छापामारी अभियान के तहत् श्वान दास्तां टीम ने स्क्वायड डाग के साथ देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। साथ ही शराब बनाने वाले सामानों को जब्त किया। जबकि सबसे पहले उटेशरा पंचायत के मुसहरी टोला में छापामारी की गई। जिसमें उस जगह पर कुछ भी हाथ नहीं लगी। वहीं इस संबंध में सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि बोहरबा भरना के बेयीहार में झाड़ी में शराब बनाने वाले भट्टी को नष्ट किया गया वहीं छापामारी के क्रम में जब पुलिस की टीम पहुंची तो शराब बनाने वाले शराब माफिया दूर दूर तक नजर नहीं आए। श्वान दास्तां टीम में शामिल एस आई कृष्णा प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार यादव, महिला पुलिस कर्मी मनीषा कुमारी,बिहार सैफ के जवान भरथ राय, शिव कुमार यादव, सूरेंन्द्र कुमार सिंह, ग्रामीण पुलिस भीम पासवान, बुच्ची पासवान सहित लगभग दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ पूर्वी कोसी तटबंध के दियारा क्षेत्र के फरकिया में बना रहे देशी चुलाई अर्द्ध निर्मित 600 लीटर शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं शराब बनाने वाली यंत्रों को बरामद किया गया। जिसमें 1 गैस सिलेंडर दो जक्ची एवं 1चुल्हा को अपने कब्जे लेकर सलखुआ थाना लाया गया। वहीं चार ड्राम जिसमें शराब चुलाई जाती थी उसे नष्ट-कर नदी में फेंक दिया गया।