एसएसबी ने 90 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुर्साकाटा पुलिस को किया सुपुर्द

कुर्साकांटा ।

महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन एवं निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी द्वारा सीमा पर विशेष अभियान के दौरान 90 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुर्साकाटा पुलिस को सुपुर्द किया गया| घटना की जानकारी देते हुए पार्टी कमांडर नि० उमेश कुमार ने बताया कि दिनांक 22/09/2024 को समय लगभग 19:10 बजे गुप्त सूचना मिली कि 02 से 03 व्यक्ति स्मैक/मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या बी आर 11बी के 4104 से सोनापुर इलाके में करने वाले है| सूचना के आधार पर सीमाचौकी कुआरी द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और बताए गए स्थान (सोनापुर के एक कच्चे रास्ते पर) नाका लगाने के लिए रवाना किया गया| इस दौरान पार्टी को मुख्य मार्ग की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी जैसे ही बाइक सवारों ने पार्टी को देखा तो वे भागने लगे, काफी मस्सकत करने के बाद एसएसबी के जवानों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया| तत्पश्चात उनकी तलाशी ली गई| तलाशी के दौरान उनके पास 03 मोबाइल एक बाइक मिली बाइक कि गहन तलाशी करने पर स्पीडोमीटर के नीचे काली पौलोथीन के अंदर एक पाउच में संदिग्ध स्मैक पाया गया| पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपनी पहचान अमित सागर पुत्र देवराज झा उम्र 21 वर्ष ग्राम-खामगरा, पोस्ट- जमुवा, थाना- ताराबाड़ी, जिला अररिया और विकास कुमार मंडल पुत्र रमेश प्रसाद मंडल उम्र 20 वर्ष ग्राम- भोडाहा, थाना-कुर्साकाटा, जिला अररिया बताई गई| सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात समय 20:30 बजे पकड़े गए सामान की जब्ती सूची बनाकर अभियुक्तों सहित थाना कुर्साकाटा को समय सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में स०उ०नि० संजय कुमार, आ० ऋषि मिश्रा, नवीन कुमार स्वामी, गौतम कुमार, शीवा सिंह, नीरज कुमार और आ० चालक विनोद कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply