बिहार के लिए गायों की तस्करी करने वाले इनामी गौ तस्कर को कानपुर में एसटीएफ ने दबोचा

  • मांग अधिक होने की वजह से बिहार के लिए लंबे अरसे से गायों की तस्करी कर रहा था मोहम्मद तालिब

सुनील बाजपेई
कानपुर। गायों की तस्करी करने वाले शातिर अपराधी तस्करों पर यूपी एसटीएफ की नजर टेढ़ी है। उसने एक ऐसे इनामी अपराधी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मांग ज्यादा होने की वजह से गायों की तस्करी बिहार के लिए कर रहा था।
एसटीएफ की कानपुर इकाई ने उसे यहां आरोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उस पर ₹50000 का इनाम भी घोषित था।
सूत्रों ने बताया कि इस शातिर गौतस्कर के बारे में सूचना एसटीएप कानपुर यूनिट के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह को मिली थी। इस सूचना के मुताबिक पटैला जौनपुर निवासी शातिर गो तस्कर मोहम्मद तालिब अरौल स्थित टॉल प्लाजा की तरफ मौजूद था। एस टी एफ को यह भी सूचना मिली थी कि वह फिर से घटना को अंजाम देने वाला है।
जानकारी के मुताबिक इसी सूचना केआधार पर एसआई राहुल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह, देवेश द्विवेदी, अशोक राजपूत, चन्द्रप्रकाश सिंह और सिपाही सत्यम यादव की टीम को उसकी लोकेशन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से अरौल जाने वाला कट, टोल प्लाजा के पास में मिली। इसके बाद प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसे फरार होने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस शातिर गौ तस्कर के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संगीन धाराओं के अनेक मुकदमे भी दर्ज है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया तालिब ट्रक ड्राइवर है। इसी काम की आड़ में वो पशु तस्करी करता है। उसने एसटीएफ टीम को बताया कि बिहार में पशुओं की बहुत खपत है। वो यहां से उनकी तस्करी करने के बाद बिहार में ले जाकर सप्लाई कर देता था। इतना ही नहीं उसने अपने साथ काम करने वाले दो तीन लोगों के नाम भी एसटीएफ टीम को बताए हैं। इसके बाद अब उसके फरार साथियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply