दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर:कई लहूलुहान

बकरियों के विवाद में भिड़े दोनो पक्ष


सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम डडियन मौजा थरी में पहले बीती शाम करीब 4 बजे बकरियों के विवाद के चलते एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मार-पीट के बाद कुछ बुजुर्गो ने मामला शांत करा दिया।
लेकिन एक पक्ष मौके की नजाकत भांप कर कुछ देर तो शांत रहा लेकिन कुछ ही देर में उसका गुस्सा फिर से उबाल दे गया जिसपर वह अपनी साथियों के साथ दूसरे पक्ष के दरवाजे जा धमका और गाली गलौज कर सामने वालो को उकसा दिया,जिसपर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे,ईंट पत्थर चल निकले। इस खूनी हमले में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन हमलावर पुरुष बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर हमला शांत कराया और सभी घायल उमेश 55 वर्ष पुत्र रामकिशन,मनोज 40 वर्ष व गजराज 22 वर्ष पुत्रगण रामबाबू,गम्भीर 40 वर्ष पुत्र बांकेलाल,रामकिशन 60 वर्ष पुत्र सुखलाल,बलवीर सिंह 30 वर्ष पुत्र अहवरन सिंह,अमित उर्फ गोलू 18 वर्ष पुत्र साधौ सिंह, सोहिल उर्फ छोटू 19 वर्ष पुत्र ब्रजेश कुमार,विजय कुमार 27 वर्ष पुत्र साधू सिंह, पदम सिंह 52 वर्ष पुत्र निहाल सिंह आदि सहित एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए भरथना के सरकारी चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गम्भीर पांच घायलों को रात्रि में ही जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।
घटना के बाद घायल दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से हमला कर घायल करने के साथ जान से मारने की नियत से दो राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है।
चिकित्सालय में घायलों का इलाज के दौरान मौजूद क्षेत्रीय उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की फायरिंग जैसी कोई घटना नही हुई है लेकिन बकरियों के विवाद में एक ही गांव दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे घटना में दोनो पक्षों के करीब दस लोग घायल हुए हैं जिसमें गम्भीर पांच घायलों को मुख्यालय रिफर किया गया है,दोनो पक्षों की तहरीर पर जांच कर एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल गांव में स्तिथि सामान्य है।