अभिभावक गोष्ठी में अमृत महोत्सव को लेकर बनी रणनीति

आशु खरवार, दैनिक समाज जागरण

रसड़ा (बलिया) : नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा विशाल सभागार में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता, अन्य शैक्षिक उन्नयन की चर्चा की गई।
सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान हर घर तिरंगा के तत्वाधान में आज हाथ में तिरंगा लेकर शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य रमेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्ता, अध्यक्ष सुभाष सिंह ,लाल बहादुर , विद्याशंकर ,संजय यादव, प्रदीप गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, चंद्रशेखर यादव ,सुमंत ठाकुर ,आनंद मिश्रा ,आनंद गुप्ता सागर श्रीवास्तव ,जयराम कुशवाहा ,सागर श्रीवास्तव कालिका सिंह अवशेष तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।यह जानकारी रणजीत कुमार सिंह ने दी।