नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन ने नारेबाजी करते हुए किया पुतला दहन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(19 जून )नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। जिला मुख्यालय पर भी भारतीय छात्र संगठन ने नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के ऊपर खूब बरसे।संगठन के लोगों का कहना था कि शासन ने समस्त परीक्षार्थियों का जीवन अंधकार में डाल दिया जिससे लाखों युवाओं के सामने अंधकार छा गया हैं। नाम मात्र छात्रों का पुनः परीक्षा कराकर शासन अन्य के साथ छलावा कर रही हैं जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे।जिस तरह से नीट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इतना बढ़ा भ्रष्टाचार किया उसके बाद भी केंद्र सरकार के शिक्षामंत्री चुपचाप बैठे हुए हैं और कोई कार्रवाई करने के बजाय मामले में लीपापोती कर रहे हैं।जिससे साफ जाहिर होता है कि संरक्षण के चलते ही नीट परीक्षा में ये भ्रष्टाचार किया गया है, जिसके विरोध में पूरे देश व प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। प्रदर्शन के दौरान मांग की गयी है कि नैतिकता के आधार पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए।
भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी व छात्रों ने कहा कि व्यामप व पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। मेहनत करने के बाद भी अपेक्षत सफलता ने मिलने पर प्रशिक्षार्थी अनावश्यक रूप से तनाव में आ रहे हैं। सरकार निजी एजेंसियों पर गंभीर जिम्मेदारियां सौंप रही है और ये एजेंसियां घोटाला कर रही हैं।