टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज रोहनिया विधान सभा के बच्छाव में स्थित पॉपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के भविष्य संवारने ने लिए वितरण किए जा रहे टेबलेट में संस्था के छात्राओं को आज टेबलेट वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा छात्राओं को अपने भविष्य उज्जवल करने में टेबलेट वरदान साबित हो गा।युवा इसका सही प्रयोग कर अपने भविष्य को सवार सकेंगे।साथ ही विधायक ने सार्कृतिक कार्यक्रम और विभाग द्वारा लगाया गए स्टाल का अवलोकन किया।कार्यक्रम में डॉ सुधाकर सिंह प्रिंसपल पॉपुलर ग्रुप,मानस कुमार सिंह,राजकुमार वर्मा,श्यामबली पटेल, बादल सींग सहित संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply