दैनिक समाज जागरण/प्रवेश कुमार यादव
पबांसा ब्लाक क्षेत्र के धुरैटा गांव स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का पवांसा स्थित श्रीमती मनोरमा राघव आदर्श इंटर कॉलेज में युग्मन कार्यक्रम किया गया।
शनिवार को पवांसा स्थित श्रीमती मनोरमा राघव आदर्श इंटर कॉलेज में धुरैटा के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को बस के माध्यम से लाया गया।जहां पवांसा स्थित श्रीमती मनोरमा राघव आदर्श इंटर कॉलेज में सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।उसके बाद विद्यार्थियों ने स्मार्ट क्लास,कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष,पुस्तकालय, खेलकूद प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि में भागीदारी की।

वहीं श्रीमती मनोरमा राघव आदर्श इंटर कॉलेज के संचालक जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह राघव ने सभी छात्राओं को जल बचाने और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बारे में बताया।सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अगर परिवार के सदस्यों को बताएं कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें और यातायात नियमों का पालन करें।इस दौरान प्रधानाध्यापक संजीव यादव,जीतपाल यादव, तरूष प्रताप सिंह,आकाश राघव, सुभाष राघव, विवेक बाबू,अरुण कुमार, दिनेश कुमार, शना फातिमा,श्रीओम राघव, पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोक सिंह,रजनीश शर्मा, शिखा गुप्ता,प्रवेश भारती आदि मौजूद रहे।