शिक्षक दिवस पर यू आर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया शिक्षकों का सम्मान

टीचर्स डे पर यू आर कॉलेज रोसड़ा को तोहफा स्वरूप उर्दू विषय में मिला एक नए सहायक प्राध्यापक

रोसड़ा।

5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर यू आर कॉलेज, रोसड़ा के नए सभागार में प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय के निर्देशन में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन बर्सर डॉ.विनय कुमार एवं डॉ. रोहित कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें सभी शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मियों ने भाग लिया। उपस्थित छात्र/ छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया गया तथा सभी शिक्षकों को एक-एक डायरी एवं कलम देकर उनका आशीर्वाद लिया, आयोजन महाविद्यालय के नये सभा कक्ष में आयोजित की गई, छात्र-छात्राएं सभा कक्ष को देखकर हर्षित थे, अपने वक्तव्य में उन्होंने नए प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम राय जी के इन कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया।छात्रों ने शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को क्यों शिक्षक दिवस के रूप में ही मनाते हैं, विस्तृत चर्चा किया, उनके आचरण एवं शिक्षक की गरिमा पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने अपने-अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में सिलेबस के अतिरिक्त शिक्षकों से सामाजिक जीवन एवं प्रतियोगात्मक क्रियाकलापों की जानकारी भी प्राप्त की जाती है। प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई, तथा छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के गुण को ग्रहण करने शिक्षा के इस मंदिर में उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया गया । बर्सर डॉ0 विनय कुमार ने अपने भाषण में कहा कि यह छात्रों को जागृत करने का दिन है इस तरह का आयोजन हमारे प्रधानाचार्य महोदय के निर्देश पर ही संभव हो पा रहा है जिसमें शिक्षकों को अपना सम्मान पूरा-पूरा मिल रहा है इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा।इस कार्यक्रम में डॉ. अनुराग कुमार, डॉ.अमरेश कुमार सिंह, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. अरुण कुमार रॉय, डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा, डॉ. उमाशंकर साहु, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ. संतोष राम, डॉ.सौरभ कुमार झा डॉ.रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। इसके बाद भौतिकी विभाग, इतिहास विभाग, जंतु विज्ञान विभाग सहित अन्य कई विभागों में बारी-बारी से शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। छात्र /छात्राओं के द्वारा के अपने-अपने विभागाध्यक्ष का स्वागत भी अलग-अलग किया गया।
शिक्षक दिवस पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा तोहफा स्वरूप उर्दू विषय में एक सहायक प्राध्यापक डॉ0 ऐमन ओबैद की नियुक्ति की गई और उन्होंने अपना योगदान भी कर दिए हैं।
साथ में आज महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का भी अंतिम चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ।