हाईस्कूल में अनीता पटेल एवं अनिल कुमार जिले में पाए छठवां स्थान वही इण्टर में तन्मय शर्मा ने जिले में सातवां स्थान पाकर किये क्षेत्र का नाम रोशन
समाज जागरण एस बी तिवारी बड़ागांव/वाराणसी
राजकीय हाईस्कूल हसनपुर (बड़ागांव) में पढ़ने वाले अनिल कुमार निवासी दादुपुर ने बगैर कोचिंग के हाईस्कूल की परीक्षा में 95/: अंक हासिल कर अपना, विद्यालय का एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है अपनी सफलता का श्रेय पेशे से शिक्षक भरत लाल को देते हुए बताया की वह इंजिनियर बनना चाहता है मां गृहणी है तथा छात्र की एकं बड़ी बहन एवं एक छोटा भाई है।
बसनी (बड़ागांव) के सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला तन्मय शर्मा निवासी बौलिया गांव इंटर की परीक्षा में 94/60 अंक पाकर अपनी सफलता पर झुम उठा। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए उसने बताया की वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहता है पिता राजेश चंद्र शर्मा पेशे से किसान हैं एवं मां मीनू कुमारी शिक्षा मित्र हैं एवं एक बड़ी बहन है।
अनीता पटेल कविरामपुर (बड़ागांव )निवासी सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज में हाईस्कूल परीक्षा में 95% अंक हासिल कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षक को देते हुए बताया कि भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है । स्कूल की पढ़ाई के अलावा कोचिंग और घर पर चार-पांच घंटे की पढ़ाई करने वाली छात्रा के पिता मधुबन पटेल पेशे से किसान है एवं मां गृहणी हैं। छात्रा को एक भाई और एक बहन है जो उसे बड़े हैं। विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार सिंह प्रधान लिपिक अखिलेश कुमार सिंह एवं नीरज कुमार सिंह एवं प्रचारक गणों ने दोनों का मुंह मीठा कराकर माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों एवं उनके परिजनों को बधाई दी है ।