दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल “चिनाब” का सफल परीक्षण

समाज जागरण डेस्क

जम्मु-कश्मीर: भारतीय रेलवे ने जम्मु ओर कश्मीर मे नवनिर्मित दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का सफल परीक्षण किया है। रियासी जिले मे बक्कल और कोरी के बना यह चेनाब ब्रिज दुनिया मे सबसे ऊंचा ब्रिज है इसके बन जाने से अब कश्मीर घाटी से रेलवे के माध्यम से सीधा संपर्क जुड़ जायेगा। बताते चले कि यह भारतीय रेलवे के मेगा योजना मे शामिल है। सफल परीक्षण के बाद इस लाइन पर जल्द ही रेल सेवाएँ शुरु होने की उम्मीद है। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस लाइन के शुरु हो जाने से जहाँ एक तरफ सेना को सामग्री पहुँचाने मे मदद मिलेगा वही वहाँ के लोग भी सुगमता से अपने व्यापार को बढ़ा सकेंगे।